धर्म भाई ने हरबर्टपुर में मकान दिलाने के बहाने विधवा महिला से लाखों रुपये हड़प लिया। आरोपी ने महिला से धोखे से चेक पर साइन करवाकर कार भी खरीद ली। आरोप है चंडीगढ़ से लोन करवाकर उसमें से भी आधी रकम अपने पास रख ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार कुल्हाल स्थित सिंचाई विभाग की कॉलोनी निवासी गीता देवी ने बताया कि उनके पति का देहांत हो गया था। उसके बाद से वह जीएमवीएन ढालीपुर में पति की जगह नौकरी कर रही है। बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले विरेंद्र को उन्होंने अपना धर्म भाई बनाया था। उनका मकान राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में आ रहा था तो उन्हें 20 लाख का मुआवजा मिला।
उन्होंंने आरोप लगाया कि विरेंद्र ने हरबर्टपुर में मकान दिलाने का झांसा दिया और लेनदेन के लिए कई चेक साइन करवाए। कई बार उनसे 10, 20 और 50 हजार रुपये लेता रहा। वह पढ़ी-लिखी नहीं है, इसका फायदा उठाकर विरेंद्र बहला फुसलाकर रुपये लेता रहा। आरोप है कि मकान के लिए रुपये कम पड़ने की बात कहकर वह उन्हें चंडीगढ़ ले गया। यहां लोन करवाकर आधी रकम भी अपने पास रख ली। उसने दिल्ली से एक कार भी खरीदी, जिसमें धोखे से उनका चेक लगा दिया। बताया कि जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो विरेंद्र उनको जान से मारने की धमकी देने लगा। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि आरोपी पर अमानत में खयानत, धोखाधड़ी और धमकी देने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।