रुद्रपुर। जिला अस्पताल स्थित डायलिसिस केंद्र करीब डेढ़ घंटे के विलंब से खुला। निजी संस्था के माध्यम से संचालित डायलिसिस केंद्र हर रोज सुबह आठ बजे खुल जाता है। सोमवार को भी इसी समय के अनुसार मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, लेकिन डायलिसिस केंद्र पर ताला लटका हुआ था। सुबह नौ बजे तक भी जब केंद्र नहीं खुला तो मरीज और उनके साथ आए तीमारदार परेशान हो उठे। कुछ मरीजों ने सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल से इसकी शिकायत की। इसके बाद सुबह 9:26 बजे केंद्र का ताला खुला। तब तक डायलिसिस कराने के लिए नौ मरीज पहुंच चुके थे। राही केयर डायलिसिस यूनिट के इंचार्ज ललित राणा ने बताया कि सोमवार को एक कर्मचारी अवकाश पर था। चाबी उसके पास रह गई थी। इसका पता चलने के बाद चाबी मंगाकर केंद्र खुलवाया गया।
करीब डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई डायलिसिस सेवा
RELATED ARTICLES