प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय की ओर से संचालित विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकृत कुल 2721 अभ्यर्थियों में से 2217 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए और 504 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसके अलावा विवि की ओर से संचालित बीटेक कंप्यूटर साइंस, एमबीए, एग्जीक्यूटिव एमबीए, अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट के लिए प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित नहीं की जाती है। दून विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा शनिवार को चार पाली में देहरादून के तीन केंद्रों समेत लखनऊ, दिल्ली और हल्द्वानी के कुल छह केंद्रों पर संपन्न हुई। विवि प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं अन्य अनुभवों के आधार की आवश्यकता रहती है। विवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मद्रवाल ने बताया, विवि की ओर से संचालित पाठ्यक्रमों के प्रति न सिर्फ उत्तराखंड के छात्रों में उत्साह है बल्कि राज्य के बाहर के विद्यार्थियों के लिए भी विवि पहली पसंद बन रही है।
दून विवि की प्रवेश परीक्षा देश के छह केंद्रों में संपन्न हुई
RELATED ARTICLES