गोविंद नगर को कूड़े के ढेर से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। नगर निगम ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। कूड़े के ढेर की सफाई के लिए करीब 8 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी गई है। निगम का कहना है कि जल्द कूड़े के ढेर को साफ करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। गोविंद नगर के निवासियों को स्वच्छ हवा मिलने की उम्मीद जगी है। यहां डंप कूड़े के ढेर की बदबू से शहरवासी परेशान हैं। वर्ष 2018 में नगर निगम के गठन के बाद से गोविंद नगर से कूड़ा हटाने के प्रयास शुरू किए गए थे। नगर निगम को कूड़ा निस्तारण केंद्र निर्माण के लिए लाल पानी बीट में 10 हेक्टेयर भूमि मिली थी। जिस पर कूड़ा निस्तारण केंद्र तैयार किया जा रहा है।
नगर निगम ने गोविंद नगर से कूड़े के ढेर को हटाने के लिए कोशिशें तेज कर दी है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि गोविंद नगर में कूड़े की ढेर की सफाई के लिए करीब 8 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दी गई है। डीपीआर स्वीकृत होते ही निविदा प्रक्रिया शुुरू कर दी जाएगी। गाेविंदनगर में करीब एक लाख 30 हजार मीट्रिक टन कूड़ा डंप है। कूड़े के हटने के बाद शहर की हवा भी साफ होगी। नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि गोविंद नगर में कूड़े की ढेर की सफाई के लिए डीपीआर तैयार का शासन को भेज दी गई है। डीपीआर स्वीकृत होते ही निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।







