अल्मोड़ा। एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों के लिए छात्रावास के निर्माण की योजना है। योजना को एक साल पहले स्वीकृति मिल चुकी है। खेल विभाग की पहल पर बाक्सिंग रिंग के पास छात्रावास निर्माण के लिए एक वर्ष पूर्व भूमि का चयन हुआ। भू सर्वेक्षण की टीम ने भी इसे हरी झंडी दी है और इसके निर्माण की जिम्मेदारी जल निगम को दी गई है। हैरानी है कि भू सर्वेक्षण के पांच माह बाद भी कार्यदायी संस्था बजट का प्रस्ताव तैयार नहीं कर सकी है और छात्रावास का निर्माण लटक गया है। छात्रावास का निर्माण कब शुरू होगा, इसका जवाब न तो खेल विभाग के पास है और न जल निगम के पास। हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों के लिए स्थायी छात्रावास को स्वीकृति मिलने के पांच माह बाद भी बजट का प्रस्ताव तैयार नहीं हो सका है। भू सर्वेक्षण विभाग की स्वीकृति के बाद भी कार्यदायी संस्था जल निगम प्रस्ताव तैयार नहीं कर सका है।
अस्थायी छात्रावास में रह रही हैं 10 महिला खिलाड़ी
अल्मोड़ा। खेल विभाग के भवन में संचालित अस्थायी छात्रावास में अल्मोड़ा समेत पिथौरागढ़, पौढ़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, ऋषिकेश, बागेश्वर, द्वाराहाट की 10 महिला खिलाड़ी बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण ले रही हैं। पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलने से खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कोट
छात्रावास के लिए चयनित भूमि का भू-सर्वेक्षण हो चुका है। कार्यदायी संस्था की ओर से बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा जाना है। मामले में वार्ता की जाएगी। – अरुण बनग्याल, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी, अल्मोड़ा।