हमारे देश में पासपोर्ट किसी भी भारतीय नागरिक के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। ऐसे में अगर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। पासपोर्ट सेवा केंद्रों के अलावा प्रदेश के छह पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन और पासपोर्ट आवेदन की सुविधा दी जा रही है। लेकिन अगर आप लिए गए अपॉइंटमेंट के दिन केंद्र पर नहीं पहुंचे तो आपको शुरू से आवेदन करना होगा।पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। आवेदन करने के बाद आवेदक को अपॉइंटमेंट मिलता है। इसके आधार पर ही आगे की प्रक्रिया पूरी होती है।
डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक प्रखंड देहरादून जेएस बिष्ट ने बताया, देहरादून प्रखंड में सिर्फ रुड़की के डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित किया जा रहा है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। बताया, अगर कोई आवेदक अपॉइंटमेंट के दिन नहीं आता है तो उसे शुरू से आवेदन करना पड़ता है। हालांकि रुड़की में इस तरह के मामले सामने नहीं आए। लेकिन जहां इंटरनेट की समस्या होती है, वहां इस तरह की समस्या आती है। कभी एक बार में आवेदन नहीं हो पाता तो कभी लोग तय अपॉइंटमेंट पर नहीं पहुंच पाते। इसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आवेदन के लिए यह हैं जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड, चुनाव मतदाता पहचान पत्र, कोई वैध फोटो पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पते का प्रमाण जैसे बिजली बिल, पानी का बिल, गैस कनेक्शन और बैंक खाते की पासबुक।