अल्माेड़ा। नगर से लगे कालीमठ में रविवार को और हवालबाग ब्लॉक के मनाऊं के जंगलों में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और वह काफी लंबे क्षेत्र तक पहुंच गई। सूचना मिलने के बाद अल्मोड़ा के एनटीडी में स्थित फायर बिग्रेड की टीम अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में कालीमठ पहुंची और एक हौजरील की मदद से आग को बुझाना शुरू कर दिया। करीब एक डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से फायर की टीम ने जंगल की आग पर काबू पाया। इधर, सोमवार की की देर शाम हवालबाग के ग्राम पंचायत मनाऊं के वन पंचायत के जंगल में भी अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।
वन विभाग, हंस फाउंडेशन टीम व वन सरपंच को इसकी जानकारी मिली तो वह आग बुझाने के लिए दौड़े। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद यहां भी आग पर काबू पा लिया गया और करीब 80 प्रतिशत जंगल को आग से बचा लिया गया। जंगल में लगी लगी आग को बुझाने में वन दारोगा आनंद परिहार, सरपंच राजेंद्र सिंह, फायर फाइटर पूजा बिष्ट, ममता बिष्ट, हेमा, बबीता, कमला देवी, मुन्नी देवी, राधा देवी, रीतू भोज, ललिता देवी, शंकर कुमार, योगेश शर्मा, भुवन कुमार, भावना सिंह व आकांक्षा डसीला ने सहयोग दिया।