Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डएमए के परीक्षार्थी सही भी ढंग से नहीं भर सके ओएमआर शीट

एमए के परीक्षार्थी सही भी ढंग से नहीं भर सके ओएमआर शीट

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। यहां प्रथम पाली में बीए प्रथम और द्वितीय वर्ष में 146 छात्र-छात्राओं की समाजशास्त्र और अंग्रेजी की परीक्षा थी। इनमेंं 123 छात्र-छात्राओं ने ही परीक्षा दी जबकि 23 छात्र अनुपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रथम पाली में बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम मेजर विषय अंग्रेजी साहित्य और संस्कृत साहित्य की परीक्षा में 570 विद्यार्थी सम्मिलित होने थे। इनमें से 548 ने परीक्षा दी और 32 छात्र अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में बीए तृतीय वर्ष के राजनीति विज्ञान के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में 806 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें 771 ने परीक्षा दी जबकि 35 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा हुई। कुमाऊं विवि की स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं। इस बार सेमेस्टर प्रणाली में ओएमआर शीट उपलब्ध कराई गई। परास्नातक के कई छात्रों ने ओएमआर शीट भरने में गड़बड़ियां कीं, कक्ष निरीक्षकों ने अपनी देख-देख में सुधार कराया।

इसमें वाणिज्य और विज्ञान वर्ग के 296 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से पांच छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रभारी प्रो. महेश कुमार ने बताया कि छात्रों ने ओएमआर शीट भरने में गड़बड़ी कर दी थी। इसे कक्ष निरीक्षकों ने मुस्तैदी दिखाते हुए गलतियां दूर करवाई और परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। महिला महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी प्रो. एके श्रीवास्तव ने बताया कि पहली पाली में स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के 180 परिक्षार्थियों ने अंग्रेजी साहित्य और संस्कृत की परीक्षा दी। इसके अतिरिक्त बीए द्वितीय वर्ष के 14 छात्राओं ने समाजशास्त्र और दो छात्राओं ने अंग्रेजी की परीक्षा दी। दूसरी पाली में बीए फाइनल के 121 परीक्षार्थियों ने राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा दी। पीजी द्वितीय सेमेस्टर में 34 परीक्षार्थियों ने भौतिक विज्ञान, 32-32 परीक्षार्थियों ने रसायन विज्ञान और वनस्पति विज्ञान की परीक्षा दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments