Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डकई सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण गढ़वाल-कुमाऊं की कई योजनाओं के लिए सीएम...

कई सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण गढ़वाल-कुमाऊं की कई योजनाओं के लिए सीएम ने दी वित्तीय स्वीकृतियां

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को गढ़वाल और कुमाऊं की कई योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृतियां दे दीं। इनमें कई मोटर मार्गों का सुदृढ़ीकरण से लेकर पेयजल और सीवर संबंधी काम भी शामिल हैं।मुख्यमंत्री धामी ने राज्य योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में उत्तरकाशी के यमुनोत्री विधानसभा के नौगांव ब्लॉक में क्वालगांव झुमराड़ा मोटर मार्ग के अवशेष भाग में सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य के लिए 329.71 लाख, पुरोला विस के नौगांव सयूरी मोटर मार्ग के अवशेष भाग में सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य के लिए 469.53 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।अल्मोड़ा में एनएच-109 के 73 किमी से विकास भवन होते हुए न्यू कलेक्ट्रट अल्मोड़ा एवं मेडिकल कालेज अल्मोड़ा तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य के लिए 830.52 लाख, हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा से हटाए गए अवैध अतिक्रमण की भूमि पर थाना बनभूलपुरा का निर्माण करने के लिए 390.16 लाख, चंपावत में थाना बनबसा के नए भवन के लिए 422.43 लाख, एडवांस ट्रेनिंग सेंटर के द्वितीय फेज एवं राजकीय पालीटेक्निक चंपावत में रिटेनिंग वॉल व आंतरिक सड़क निर्माण के लिए 593.39 लाख, चमोली की गोपेश्वर शाखा के अन्तर्गत मायापुर पेयजल योजना में आरबीएफ नलकूप निर्माण एवं तत्संबंधी कार्यों की योजना के लिए 415.37 लाख, देहरादून के नया गांव हाथीबड़कला पेयजल योजना के लिए 619.66 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

प्राचीन कालीन शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 103.50 लाख
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व की घोषणा के तहत विधानसभा रुद्रपुर के ग्रामीण क्षेत्र में हरिचांद गरुचांद बंग विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण करने के लिए 41.514 लाख, विधानसभा पिथौरागढ़ की ग्राम पंचायत देवताल गांव सिबलो का चटकेश्वर महादेव मेला स्थल, प्राचीन कालीन शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 103.50 लाख, चंपावत के हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली, ऐडी मेला स्थल, कालूखाण एवं फुटलिंग मेला स्थल, कालूखान का सौंदर्यीकरण करने के लिए 83.61 लाख, विधानसभा डीडीहाट की ग्राम पंचायत भंडारी गांव में जनमिलन केंद्र निर्माण के लिए 55 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।राजकीय नर्सिंग संस्थान कोठगी रुद्रप्रयाग में आवासीय भवनों के अतिरिक्त आन्तरिक, बाह्य विद्युत एवं जलापूर्ति का प्रावधान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, भूमिगत वाटर टैंक, सोलर वाटर हीटर, सड़क, चारदीवारी एवं परिसर के लिए आवश्यक जल व सीवर व्यवस्था इत्यादि के लिए 791.79 लाख, विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट में लछैर महाकाली मंदिर का जीर्णोद्धार एवं विकसित करने के लिए 80.39 लाख, देवीधुरा जिला चंपावत मुख्य बाजार से महाविद्यालय को जाने वाली सड़क मार्ग 500 मीटर के हिस्से में इंटर लॉकिंग टाइल्स के लिए 56.30 लाख धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments