हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया एक जून से शुरू हो गई है लेकिन अभी तक महाविद्यालयों ने अपनी-अपनी वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। दरअसल समर्थ पोर्टल की ओर से शनिवार को तीन बजे के बाद मेरिट इंडेक्स महाविद्यालयों को जारी की गई। अब महाविद्यालयों के समर्थ पोर्टल नोडल प्रभारियों को निर्धारित सीटों और आरक्षण के अनुसार मेरिट लिस्ट बनाकर अपनी-अपनी वेबसाइट में जारी करनी होगी। शनिवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला महाविद्यालय में एमबीपीजी कॉलेज की भी काउंसलिंग शुरू हुई। मेरिट सूची जारी न होने के कारण कम संख्या में छात्र प्रवेश लेने पहुंचे। महिला महाविद्यालय में प्रवेश के लिए नौ छात्राओं ने दस्तावेज जमा किए गए।
एमबीपीजी कॉलेज के लिए दो छात्रों ने प्रवेश लिए। महिला महाविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स के अतिरिक्त अन्य सभी कक्षाओं में सीटों से कम आवेदन हुए हैं। ऐसे में आवेदन करने वाली सभी छात्राएं प्रवेश लेने के लिए उपस्थित हो सकती हैं। महिला महाविद्यालय की समर्थ पोर्टल प्रभारी डॉ. सरस्वती बिष्ट ने बताया कि मेरिट लिस्ट बनाकर जल्द ही कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। एमबीपीजी कॉलेज के प्रवेश प्रभारी डॉ. अमित सचदेव ने बताया कि काउंसलिंग के पहले दिन दो प्रवेशार्थियों ने अपने दस्तावेज जमा किए हैं। जल्द ही मेरिट लिस्ट अपलोड कर दी जाएगी।