Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डट्यूबवेलों को सही करने के लिए पिला दिया एक लाख लीटर पानी

ट्यूबवेलों को सही करने के लिए पिला दिया एक लाख लीटर पानी

हल्द्वानी। भगवानपुर जय सिंह और बजूनिया हल्दू के खराब ट्यूबवेल को दुरुस्त होने में समय लगेगा। बोरवेल कैमरे में गंदा पानी दिखाई देने के बाद बोर के चारों तरफ बजरी और टैंकरों से पानी डाला जा रहा है। इससे बोर की मिट्टी लगातार बैठ रही है। अब तक इन ट्यूबवेलों में 50 क्विंटल बजरी और एक लाख लीटर से अधिक पानी डाला जा चुका है।पिछले दिनों बजूनिया हल्दू और भगवानपुर जय सिंह के ट्यूबवेल से पानी के साथ मिट्टी आने के बाद 10 हजार से अधिक आबादी के समक्ष पेयजल संकट खड़ा हो गया है। नलकूप खंड और जल संस्थान लगातार ट्यूबवेलों को दुरुस्त करने में जुटा है।

इसी क्रम में शनिवार को भगवानपुर जय सिंह के ट्यूबवेल में बोरिंग वाले स्थान के चारों तरफ 12 टैंकरों से 72 हजार लीटर पानी और 30 क्विंटल बजरी डाली गई। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता एमसी सती ने बताया कि पानी व बजरी डालने के बाद बोर की मिट्टी बैठ रही है। एई हरीश पंत ने बताया कि बोर में टैंकरों से पानी डालने का क्रम उसके बैठने तक जारी रहेगा। लगातार पानी डालने से जमीन से आ रहे गंदे पानी की समस्या का समाधान हो सकता है। इधर बजूनिया हल्दू के ट्यूबवेल में बोरवेल कैमरे से जांच करने के बाद यह प्रयोग किया जा रहा है। अब तक वहां भी आठ टैंकरों से पानी डालने के साथ 20 क्विंटल बजरी का प्रयोग किया है। यहां भी बोर की मिट्टी बैठ रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments