रुद्रपुर। सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे आवास विकास स्थित कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय में ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का एक मरीज अपने परिवार के साथ इलाज आया था। वह स्वास्थ्य कर्मी के पास रेफर पर्ची लेने पहुंचा। यहां उसकी स्वास्थ्य कर्मी से बहस हो गई और उसने स्वास्थ्य कर्मी पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मरीज का कहना था कि वह गंभीर रूप से बीमार है। पिछले चार दिन से रेफर पर्ची के लिए डिस्पेंसरी के चक्कर काट रहा है लेकिन पर्ची न देकर उसे परेशान किया जा रहा है। डिस्पेंसरी में हंगामा होता देख प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रेनू राय ने उन्हें समझाने की कोशिश की। इस बीच मरीजों की उनसे भी तीखी तकरार हो गई। इस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रेनू ने पुलिस को बुला लिया।
ईएसआई डिस्पेंसरी में रेफर पर्ची को लेकर मरीज व स्वास्थ्य कर्मी के बीच विवाद हो गया। इस पर मरीजों ने हंगामा काटा। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने आक्रोशित मरीजों को समझाने की कोशिश की लेकिन उनका आक्रोश नहीं थमा और प्रभारी चिकित्साधिकारी से भी तीखी नोकझोंक हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। डॉ. रेनू का आरोप है कि आक्रोशित मरीज व उसके परिवार ने उनसे भी भद्रता की। इस पर पुलिस ने मरीजों को समझाकर मामला शांत करा दिया। करीब तीन घंटे तक डिस्पेंसरी में हंगामा चला। वहां राम अवतार, मान सिंह, राम बहादुर, कविता, गौतम, सुशील आदि थे। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।







