Thursday, September 25, 2025
Google search engine

advertisement
Homeअपराधआबादी में शराब की दुकान खोलने पर भड़के लोग

आबादी में शराब की दुकान खोलने पर भड़के लोग

काशीपुर। आवास विकास सुभाष नगर वार्ड 15 के लोगों ने रविवार सुबह दुकान के सामने धरना देकर आरोप लगाया कि विभाग की ओर से जानबूझकर ठेकेदार को यहां देसी शराब की दुकान खोलने की इजाजत दी गई है। शहर में आबादी के बीच मंदिर और स्कूल के पास ही देसी शराब की सरकारी दुकान खोलने का मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया। उन्होंने दुकान के आगे बैठक कर धरना-प्रदर्शन किया। जिस स्थान पर दुकान खोली जा रही है उसके पास ही दंत चिकित्सक, प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र, महिला आईटीआई, श्रमिक पंजीयन कार्यालय के अलावा शनि महाराज का मंदिर है। मंदिर में सुबह-शाम महिलाएं-पुरुष पूजा-अर्चना करने जाते हैं। इसी मार्ग से स्कूली छात्र-छात्रा भी आते-जाते हैं। कहा कि शराब की दुकान खुलने से यहां अराजक तत्वों का जमावड़ा रहेगा।

मोहल्लेवासियों ने चैती चौराहा के लिए आवंटित दुकान को दो किमी दूरी पर खोलने की अनुमति रद्द करने की मांग की। इस संबंध में एसडीएम व टांडा उज्जैन पुलिस चौकी को प्रार्थनापत्र दिया। आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने कहा कि दुकान अभी खोली नहीं गई है। लोगों के विरोध की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। विरोध प्रदर्शन मे पूर्व पार्षद मनोज जग्गा, संदीप सिंह उर्फ मोनू चौधरी, तेजवीर सिंह, सर्वेश बाली, डॉ. धीर सिंह, विजय प्रताप, मुनमुन चौधरी, गीता, सुनीला, मधु, देवेश चौहान एडवोकेट, नवनीत कुमार एडवोकेट आदि रहे।

जसपुर में भी शराब की दुकान के खिलाफ उठी आवाज
जसपुर। नई बस्ती के लोगों ने डीएम को पत्र भेजकर कॉलेज और मंदिर के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने का विरोध किया है। पत्र में कहा कि श्रमिक बस्ती, एक इंटर कॉलेज और मंदिर के चलते यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहेगा। पत्र भेजने वालों में सद्दाम हुसैन, शाहिद हुसैन, जाहिद हुसैन, मो. अब्दुल, साकिर हुसैन आदि शामिल रहे।

कोट
सुभाषनगर में शराब की दुकान खोलने को लेकर कुछ लोगों ने विरोध किया है। उन्हें सोमवार को वार्ता के लिए बुलाया गया है। उनकी क्या आपत्ति है। इसे सुनकर उनकी समस्या का निराकरण कराया जाएगा। – अभय प्रताप सिंह, एसडीएम।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments