लाउडस्पीकर की आवाज कम करने की मांग को लेकर मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही रोक लिया। पुलिस के रोकने पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया। इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने डिस्पेंसरी रोड पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद पुलिस के आश्वासन पर लोग शांत हुए। दरअसल, मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज कम करने की मांग हिंदू रक्षा दल लगातार कर रहा है। इसे लेकर मंगलवार को दल के कार्यकर्ता धामावाला स्थित जामा मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पढ़कर प्रदर्शन करने निकले।
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया
पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही डिस्पेंसरी रोड पर रोक लिया। पुलिस के रोकने पर संगठन से जुड़े लोगों ने हंगामा किया। इसके बाद लोगों ने वहीं जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि दल के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करने निकले थे, लेकिन रास्ते में ही बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोक दिया। कहा कि मस्जिद में जो लाउडस्पीकर लगा है, उसकी आवाज तय मानक से काफी ज्यादा है।