मुख्य आरोपी नवीन बंसल से पूछताछ के बाद आया था आरोपी का नाम सामने नामी कंपनियों के नाम से नकली दवाएं बेचने के मामले में एसटीएफ ने पंजाब के जिरकपुर निवासी पंकज शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी नकली दवाओं के सौदागर नवीन बंसल के गिरोह का सदस्य है जो पंजकूला स्थित अपनी फार्मेसी के माध्यम से दवाएं सप्लाई करता था। जून से चल रही इस कार्रवाई में अब तक मुख्य आरोपी नवीन बंसल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि गत एक जून को सेलाकुई क्षेत्र से नामी दवा कंपनियों के रैपर, पैकेट और बॉक्स आदि के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। जांच की गई तो पता चला कि वह इस सामग्री को राजस्थान के रहने वाले नवीन बंसल नाम व्यक्ति को बेचता है। नवीन बंसल नकली दवाएं सेलाकुई और हरिद्वार से बनवाकर इन्हें देश के कई राज्यों में बेचता है।
इसके बाद जुलाई की शुरुआत में आरोपी नवीन बंसल को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पूछताछ में बताया था कि वह सेलाकुई में एक बंद पड़ी फैक्टरी में दवाएं बनवाता था। एसटीएफ ने इस फैक्टरी के मालिक देवीदयाल गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया था। नवीन बंसल ने जिरकपुर के पंकज शर्मा का नाम भी बताया था। एसटीएफ ने उसके संबंध में जानकारियां जुटानी शुरू कीं और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पंकज शर्मा पंचकूला में नोबल फार्मेसी नाम से कंपनी चलाता है। वहां पर वह बड़ी मात्रा में दवाओं का भंडारण करता है। पंकज शर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह अधिकतर दवाएं नवीन बंसल से खरीदता है और इन्हें नोएडा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब व हरियाणा के विभिन्न शहरों में बेचता है। इन नकली दवाइयों को बेचने पर कोई टैक्स भी नहीं देना पड़ता, जिससे उसे बड़ा मुनाफा होता है। एसएसपी ने बताया कि पंकज शर्मा मूल रूप से हरियाणा यमुनानगर के जगाधरी के गांव केड़ा खुर्द का रहने वाला है। वह वर्तमान में जिरकपुर के 47 जे ब्लॉक, न्यू जनरेशन अपार्टमेंट ढाकोली में रहता है। उसका पंचकूला के सेक्टर 15 में मेडिकल स्टोर है।