Saturday, January 24, 2026
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशबोले- दो साल से बन रही सड़क नहीं हटा है अतिक्रमण हटा...

बोले- दो साल से बन रही सड़क नहीं हटा है अतिक्रमण हटा डीएम संग बैठक में उद्यमियों ने बताईं समस्याएं

जिलाधिकारी ने इस क्षेत्र में मुख्य नाले से मिलने वाले पाइपों को बदलने के लिए एस्टीमेट स्वीकृत करने के निर्देश नगर निगम को दिए। दादानगर से विजयनगर जाने वाले मार्ग पर गहरे गड्ढों को भरने के लिए जल निगम ने एक सप्ताह का समय मांगा, इस दौरान मेट्रो अपने हिस्से का कार्य पूरा कर लेगा। उद्यमी धीरेंद्र सिंह भदौरिया ने चकेरी औद्योगिक क्षेत्र में यूपीसीडा से लिए गए 1060 वर्ग मीटर प्लॉट पर केवल 800 वर्ग मीटर कब्जा मिलने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने यूपीसीडा को शेष राशि वापस करने का निर्देश दिया।

27 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा
पनकी बाईपास पर ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने नगर निगम को अभियान चलाने के आदेश दिए। एमएसएमई इकाइयों को नए उद्योग स्थापित करने में शासन द्वारा दी जाने वाली स्टाम्प ड्यूटी में छूट के लिए बैंक गारंटी वापस न मिलने की समस्या पर जिलाधिकारी ने स्टांप विभाग के अधिकारियों को 27 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, सुरेश गुप्ता, अंकुर अंशवानी, लाडली प्रसाद, ज्ञानेंद्र अवस्थी, हरेंद्र मूरजानी, ममता शुक्ला, मनोज कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments