कानपुर में उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नए वर्ष के अवसर पर मॉर्निंग वॉक के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी और ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। सलेमपुर गांव में ग्रामीणों ने वर्षों पुराने खड़ंजे को दिखाते हुए सीसी मार्ग बनाने की मांग रखी। इस पर महाना ने तत्काल अधिकारियों को फोन कर चारों खंडों में सीसी मार्ग निर्माण के निर्देश दिए।इसके बाद उन्होंने राजकुमार शुक्ल से मिलकर ग्राम की समस्याओं को जाना और मंगत खेड़ा में 650 मीटर इंटर लॉकिंग विकास कार्य का निरीक्षण किया। नरायणपुर गांव में भ्रमण के दौरान उन्होंने हर घर जल योजना की स्थिति जानी। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की आपूर्ति नियमित है आगे बढ़ते हुए किसान राम सिंह यादव की भैंस का दूध निकालने का अनुभव भी उन्होंने साझा किया और उसी दूध को पीकर ग्रामीणों का दिल जीत लिया।
मॉर्निंग वॉक में ये लोग रहे मौजूद
महिलाओं को सूप बनाते देख उन्होंने उन्हें उत्साहित किया। ग्रामीणों के निवेदन पर उन्होंने एक सप्ताह के भीतर 30 स्ट्रीट लाइट खंभों और तीन हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए गए। कोडर गांव में हाल ही की दुर्घटना में दिवंगत महेश पाल और दिनेश पाल के परिजनों से मिलकर उन्होंने सांत्वना दी। मॉर्निंग वॉक में भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेंद्र अवस्थी, विनय मिश्रा, रानू शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।







