एसडीआरएफ ढालावाला निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है। सुबह करीब 10.30 बजे ओशो आश्रम से आगे मैगी प्वाइंट के पास ग्राम टिकरी ब्राह्मण जिला पलवल हरियाणा निवासी उमेश कुमार (14) पुत्र हुकुमचंद अपने गांव के बलदेव सिंह पुत्र राम सिंह के साथ संत श्री आसाराम आश्रम ब्रह्मपुरी में आए थे। ऋषिकेश में थाना मुनि की रेती क्षेत्र स्थित ओशो आश्रम से आगे मैगी प्वाइंट के पास हरियाणा का एक किशोर गंगा में स्नान के दौरान बह गया। थाना पुलिस की मदद से एसडीआरएफ ढालवाला की रेस्क्यू टीम किशोर की तलाश में जुट गई है। आश्रम के नीचे गंगा नदी में नहाते समय किशोर गंगा के तेज बहाव में बह गया है। किशोर के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
तलाश में जुटी एसडीआरएफ ओशो आश्रम के पास नहाते समय गंगा में बहा हरियाणा का किशोर
RELATED ARTICLES