अमेठी में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है जहां पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर शव को गोमती नदी में फेंक दिया। बुधवार सुबह ग्रामीणों को नदी में शव दिखाई दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।घटनास्थल पर खून के धब्बे और मृतक की चप्पल मिली जिसके बाद फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्यों को इकट्ठा किया गया। सीओ समेत स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है। ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के खेममऊ गांव के मल्हान का पुरवा गांव का है। जहां गांव का रहने वाला रमेश कुमार मल्लाह (45) बीती रात घर से निकला था। रात भर वह घर नहीं आया तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए लेकिन उसका कहीं पता ना चला।
बुधवार सुबह घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक जगह पर भारी मात्रा में खून के धब्बे दिखाई दिए और पास ही एक चप्पल दिखाई दिया जिसके बाद परिजन और ग्रामीण अनहोनी की आशंका में करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गोमती नदी के पास पहुंचे तो नदी में शव दिखाई दिया। नदी में शव की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए जिसके बाद बाजारशुकुल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सीओ अतुल कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को बाहर निकाला गया। घटनास्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया जिसके बाद टीम ने मौके से साक्ष्यों को इकट्ठा किया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।







