Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डड्राइवर ने कूदकर बचाई जान नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर चलता ट्रक अचानक बना...

ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर चलता ट्रक अचानक बना आग का गोला

नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां बीच सड़क पर चलते हुए ट्रक में अचानक आग लग गई। बीच सड़क अचानक ट्रक में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी सी मच गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तबतक ट्रक जलकर खाक हो चुका था। ट्रक में ईट भरी हुई थी. ट्रक हल्द्वानी से चमोली जा रहा था, लेकिन जैसे ही ट्रक नैनीताल पर तरफ बढ़ा तभी उसमें अचानक आग लग गई। ट्रक के पीछे चल रहे लोगों ने ड्राइवर को आग लगने की जानकारी दी थी। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बीच सड़क ट्रक में आग लगने की वजह से सड़क के दोनों ओर जाम लग गया था। आग बुझने के बाद ट्रक को साइड किया गया, उसके बाद कही जाकर ट्रैफिक सुचारू किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक काठगोदाम चौराहे से जैसे ही आगे बढ़ा उसमें आग की लपटें निकालनी शुरू हो गई थी, जिसने कुछ ही देर में पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया था। सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि ट्रक में लगी आग को पूरी तरह के बुझा दिया गया है। ट्रक में आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments