Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डअंधड़ में मकान और दुकान की छत उखड़ी पेड़ गिरने से यातायात...

अंधड़ में मकान और दुकान की छत उखड़ी पेड़ गिरने से यातायात बाधित

पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार दोपहर बाद 3: 30 बजे बारिश और ओलावृष्टि होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं ओखलकांडा के खनस्यू-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर बारिश के दौरान अंधड़ के चलते सड़क पर एक पेड़ गिर गया। स्थानीय लोगों ने पेड़ गिरने की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। थानाध्यक्ष रोहिताश सागर ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पेड़ को कटवाकर यातायात सुचारू कराया। एक घंटे बाद सड़क पर यातायात सुचारू होने से वाहन चालकों और यात्रियों ने राहत की सांस ली। इधर भीमताल और भवाली में बीस मिनट बारिश और ओलावृष्टि होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। साथ ही किसानों के खेतों में लगी फसलों को नमी मिली है। बेतालघाट में बूंदाबांदी के साथ अंधड़ आने आने की सूचना है। भीमताल/भवाली/गरमपानी/पहाड़पानी(नैनीताल)। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के सुयालबाड़ी बाजार में शनिवार शाम पांच बजे अंधड़ आने से फर्नीचर की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की दुकान में बैठे दुकान स्वामी समय रहते बाहर निकल आए। धारी तहसील के पहाड़पानी क्षेत्र में अंधड़ और ओलावृष्टि से एक मकान की छत और घर की गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं खनस्यू और खैरना बाजार में सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने पेड़ काटकर किसी तरह यातायात सुचारु किया। इधर भीमताल के मेहरा गांव में रात आठ बजे सड़क पर पेड़ गिरने से देर रात 10 बजे तक जाम की समस्या बनी रही। वहीं मेहरा गांव में रातभर बिजली न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सुयालबाड़ी बाजार में अंधड़ से क्षतिग्रस्त हुई दुकान स्वामी मदन सुयाल ने बताया कि इससे उनकी दुकान को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही अन्य लोगों का सामान भी अंधड़ में उड़ गया। धारी तहसील के पहाड़पानी क्षेत्र में अंधड़ और ओलावृष्टि से एक मकान की छत और घर की गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई। राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि दीनी तल्ली निवासी गणेश सिंह के मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि परिवार के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं चंदन सिंह की गोशाला की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई। छत के गिरने से दो लड़कियों को मामूली चोटें आई हैं। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रताप बर्गली ने कहा कि मकान की छत के क्षतिग्रस्त होने से गणेश सिंह को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है। इधर खैरना बाजार में शाम सात बजे आंधी के साथ पेड़ सड़क के बीचों बीच गिर गया जिससे मार्ग से आवाजाही कर रहे यात्री पेड़ की चपेट में आने से बाल बाल बचे और सड़क पर यातायात ठप हो गया। खैरना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को काटकर हटाने के बाद यातायात सुचारू कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments