कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में लोहे के बाट और पत्थर से मारकर युवक की आंख फोड़ने वाले दूसरे आरोपी को भी कैनाल रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी बृहस्पतिवार को हुई थी।बुधवार को मुख्य बाजार में दो रेहड़ी संचालकों का जौनसार बावर के युवकों से विवाद हो गया था। इस दौरान मुस्लिम बस्ती निवासी रेहड़ी संचालक आदिल ने चकराता तहसील क्षेत्र के खाटुवा निवासी नीटू चौहान पर बाट और पत्थरों से हमला कर उसकी आंख फोड़ दी थी।
घायल युवक की पत्नी नमिता राणा की तहरीर पर पुलिस ने आदिल और मदीना बस्ती निवासी अमान के खिलाफ नए कानून बीएनएस के तहत हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, अंग भंग करना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बाजार चौकी प्रभारी सनोज कुमार के नेतृत्व में दो टीम गठित की थी। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि बृहस्पतिवार को मुख्य आरोपी आदिल की गिरफ्तारी हुई थी। शुक्रवार को दूसरे आरोपी अमान को भी कैनाल रोड स्थित त्यागी फार्म के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।