बागेश्वर। बुधवार की शाम से रात तक हुई जोरदार बारिश से बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग आरे और हरसीला के पास मलबा आने से बंद हुआ। बालीघाट-धमरघर मोटर मार्ग में चिडंग गधेरे के समीप मलबा गिरा। बागेश्वर-बैजनाथ मोटर मार्ग में द्यांगण के समीप मलबा गिरने और बमराड़ी के समीप पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। दोफाड़ मोटर मार्ग के किमी दो और 12 में बोल्डर गिरे। नदीगांव-भटोली, मंडलसेरा-आरे बाईपास और सरन-बघर, हरसीला-पुड़कूनी, हरसीला-लीली, बागेश्वर-दफौट, द्योनाई-कंठेश्वर, रीमा-बनलेख और दोफाड़-धमरघर सड़क भी मलबा और बोल्डर गिरने से बंद हैं।
सड़कों के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय को आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि अधिकांश सड़कों को खोल दिया गया है। चार-पांच सड़कों को खोलने का काम चल रहा है। जल्द ही सभी सड़कों पर यातायात सुचारू करवा दिया जाएगा।बेमौसम हुई बारिश का कहर जिले की सड़कों पर टूटा। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों तक 13 मोटर मार्गों में यातायात बाधित हो गया। कई सड़कों पर प्रशासन ने यातायात सुचारू करवा दिया है, अन्य सड़कों को खोलने का काम चल रहा है।