Saturday, December 20, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डगंगा नदी में राफ्टिंग संचालन के लिए दो फर्मों का चयन

गंगा नदी में राफ्टिंग संचालन के लिए दो फर्मों का चयन

देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा नदी में राफ्टिंग संचालन के लिए लॉटरी के माध्यम से दो फर्मों का चयन किया गया है। इन फर्मों को चार राफ्टों का आवंटन किया गया।उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने कहा, गंगा नदी में राफ्टिंग संचालन के लिए दो फर्मों के चयन से राज्य के अनुभवी राफ्टिंग गाइडों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा वर्षों तक गाइड के रूप में कार्य करने वाले चयनित प्रतिभागी अब फर्म मालिक बनकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

राफ्टिंग के लिए कुल 357 आवेदक प्राप्त हुए थे, जिसमें 307 चयनित आवेदनों में लॉटरी निकाली गई। इसमें एडवेंचर बग, इपिक एडवेंचर फर्म का चयन किया गया। पारदर्शी चयन के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया। समिति में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीएल राणा, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, उप निदेशक अमित लोहानी, जिलाधिकारी की ओर से नामित अधिकारी बृजेंद्र पांडे, गंगा नदी राफ्टिंग समिति सचिव जसपाल चौहान, साहसिक खेल अधिकारी सीमा नौटियाल, जल क्रीड़ा विशेषज्ञ भूपेंद्र सिंह पुंडीर, विनियमन समिति सदस्य मंजुल रावत, तकनीकी समिति सदस्य धर्मेंद्र नेगी व मनोज जोशी शामिल थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments