कानपुर में चकेरी पुलिस ने घूम-घूम कर ऑटो में बैठा करा बाइक से लूट करने वाले दो सगे भाई समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। शातिरों के पास से लूट का माल बरामद हुआ है। पुलिस में तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। कांशीराम फेस सेकंड सजारी निवासी प्रेम कुमार बीते एक जनवरी को रामादेवी चौराहे से अपने घर जाने के लिए ऑटो ई-रिक्शा में बैठे थे।तभी मंगला विहार पुलिया के पास ऑटो चालक और उसके दो साथियों ने मोबाइल और पैसे छीनकर उनको उतार कर भाग निकले थे। ऐसे ही संजीव नगर प्रथम निवासी सर्वेश कुमार वर्मा उन्नाव में टैक्स कलेक्टर के पद पर कार्यरत है। वह 29 नवंबर को रामादेवी चौराहे से संजीव नगर घर जाने के लिए ऑटो में बैठे थे। तभी एचएएल टाउनशिप के पास ड्राइवर और उसके दो साथियों ने मोबाइल और पैसे पर लूट लिया था।
पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया
ऐसे ही कोचिंग पढ़कर लौट रही विमान नगर पटेल नगर की एमसीए छात्र आस्था शर्मा से बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया था। पुलिस तीनों ही घटनाओं में प्राथमिकी दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही थी। बुधवार तड़के रामादेवी फ्लाईओवर से पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में साथियों ने अपना नाम नितेश केसरवानी, दमन दिवाकर और राज गिहार उर्फ गंधा बताया।
दो मोबाइल और एक ऑटो बरामद
शातिरों के पास से दो मोबाइल और एक ऑटो बरामद हुआ है। कार्यवाहक थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि नितेश कुमार और दमन दिवाकर दोनों सगे भाई है। यह दोनों अपने एक साथी के साथ मिलकर घूम-घूम कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते है। दोनों भाईयों के खिलाफ चकेरी थाने में कई प्राथमिकी दर्ज है।







