संसाधनों के अभाव के बावजूद भी श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालपय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर (पीएलएमएस) की छात्राएं स्वर्णिम सफलता प्राप्त कर रही हैं। विवि के छठवें दीक्षांत समारोह में भी परिसर की तीन छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना यह संख्या आधी रह गई। पांचवें दीक्षांत समारोह में भी परिसर की छह छात्राओं को स्वर्ण पदक मिले थे। पीएलएमएस परिसर में 60 फीसदी से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं। लेकिन यहां छात्राओं के लिए सुविधाओं की कमी बनी हुई है।परिसर में छात्राओं के लिए छात्रावास, कॉमन हॉल जैसी सुविधाएं भी नहीं है। जबकि लंबे समय से परिसर में इन सुविधाओं को विकसित किए जाने की मांग की जा रही है। इसके अलावा परिसर में शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व अन्य संसाधनों का भी अभाव बना हुआ है।परिसर में कई विभाग केवल एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं। संसाधनों के अभाव के बावजूद यहां अध्ययनरत छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सोना प्राप्त कर रही हैं। परिसर के छात्र गौतम थपलियाल ने वाणिज्य स्नातक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पांचवें दीक्षांत समारोह में 81 स्वर्णपदक विजेताओं में 63 छात्राएं शामिल थी। जबकि छठवें दीक्षांत समारोह में 83 स्वर्णपदक विजेताओं में 59 छात्राएं शामिल हैं।
परिसर की इन छात्राओं को मिला सोना
शिवानी बधानी (एमए, हिंदी)
प्रियंका नेगी (एमएससी, भूगर्भ विज्ञान)
गुंजन (बीए)







