परिजनों ने किसी बात पर डांट दिया तो किशोरी इंस्टाग्राम पर मिली दीदी के घर लखनऊ पहुंच गई। गत 24 जुलाई से लापता किशोरी को पुलिस ने बुधवार को खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। किशोरी के न्यायालय में बयान भी दर्ज कराए गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रेमनगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत की थी। उनकी बेटी गत 24 जुलाई को बिना बताए घर से चली गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और किशोरी की तलाश शुरू की। इस बीच पता चला कि वह लखनऊ में है। पुलिस लखनऊ पहुंची और किशोरी को एक घर से खोज लिया। किशोरी ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान लखनऊ की युवती से हुई थी। यह युवती उसे बड़ी बहन की तरह प्यार करती है। पिछले दिनों जब परिजनों ने उसे डांटा तो वह अपनी इस दीदी के घर चली गई थी। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में कोई आपराधिक घटना सामने नहीं आई है।
घरवालों ने डांटा तो इंस्टाग्राम पर मिली दीदी के घर लखनऊ पहुंची किशोरी
RELATED ARTICLES







