अल्मोड़ा। जिले में बीते पांच सालों में गांवों से पलायन कर लोगों के नगर में बसने के बाद आबादी तो बढ़ी, लेकिन पांच सालों में डेढ़ हजार से अधिक मतदाता घट गए थे। पूर्व में निकाय चुनाव को लेकर जारी सूची में यह खामी मिली थी। जब पालिका ने दोबारा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का मौका दिया तो उसे 1100 आवेदन मिले हैं। साफ है कि दोबारा यह मौका नहीं मिलता तो कई मतदाताओं को निकाय चुनाव में भागीदारी करने का मौका नहीं मिलता। हालांकि इन आवेदनों को लेकर 25 मई को जनसुनवाई होगी, इसके बाद मतदाताओं की संख्या स्पष्ट होगी।
अल्मोड़ा नगर पालिका में वर्ष 2018 में हुए निकाय चुनाव में 24,256 मतदाता पंजीकृत थे। अब फिर से निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। बीते दिनों निकाय चुनाव के लिए नई मतदाता सूची तैयार हुई थी, इसमें इस बार 1977 मतदाता घटे थे और 22,279 मतदाताओं के नाम दर्ज मिले। आबादी बढ़ने के साथ नगर में मतदाताओं की संख्या घटने पर सवाल उठे तो फिर से लोगों को दोबारा सूची में नाम दर्ज कराने का मौका दिया गया और उनसे आवेदन मांगे। हैरानी है कि पालिका को 1100 आवेदन मिले हैं। यदि मतदाता सूची की इस खामी को दूर नहीं किया जाता तो ये सभी मतदाता नगर की सरकार चुनने में अपनी भागीदारी नहीं निभा पाते।
25 को होगी जनसुनवाई
अल्मोड़ा। पालिका ईओ भरत त्रिपाठी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 1100 आवेदन मिले हैं। इन आवेदनों पर आपत्तियों और निस्तारण के लिए 25 मई को जनसुनवाई होगी। कलक्ट्रेट में एसडीएम कार्यालय में जनसुनवाई होगी।